श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था परिवार द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव बनाया गया


उज्जैन :- श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था परिवार द्वारा प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के पावन पर्व पर बच्चों हेतु सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी 15 जनवरी को श्री करंट हनुमान मंदिर नागझिरी उज्जैन संस्था परिवार द्वारा संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया आयोजन में भोजन, पतंग डोर, फल, मिठाई, स्वेटर, बिस्किट, मास्क अन्य वस्तु का वितरण किया गया आज का आयोजन के मुख्य सहयोगी संस्था अध्यक्ष श्री अनिल कुमावत, भोजन सहयोगी श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी, विष्णु परमार जी, श्री ओम प्रकाश भटनागर जी, श्री नवनीत पांचाल जी (पतंग डोर), श्री विक्की परमार जी (केले), श्री धर्मेंद्र सोलंकी जी( बिस्किट), श्री छाया दोवढ़िया श्री पूर्णिमा परमार जी (मास्क), श्री चंद्रकला राठौर जी (गजक) अन्य सहयोगी सदस्य एवं संस्था की शुभ संकल्प योजना के अंतर्गत पूर्ण हुआ

कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती सदुबाला जी सोनी जी ने 11 सो रुपए सदस्यता शुल्क जमा कर संस्था की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की
आज के कार्यक्रम में उपस्थित संस्था सदस्य भागवताचार्य श्री प्रतिभा प्रिया दीदी, श्री मूल सिंह जी भाटी, श्री मुकेश कुमावत जी,पंडित शांतिलाल जी त्यागी, श्री विष्णु कुमावत जी,श्री दिनेश आनंद जी, श्री पूजा कुमावत,श्री राजकुमारी श्रीवास्तव, श्री चंद्रकांता पाटणकर, श्री सुमित्रा कुमावत,लीला देवी , उमा भार्गव जी, श्री कृष्णा पाटन जी, श्री गणेश धाकड़ जी, कृपा देवकी जी, श्री प्रदीप भावसार जी, श्री जलज पंड्या जी, काजल माली जी, जितेंद्र परमार जी, माधव सिंह जी, रंजीता सजनिया जी, श्री नरसिंह मंगला सजनिया जी, कार्यकर्ता स्वयंसेवक अंकित कुमावत वीरेंद्र परमार निखिल मकवाना अजय अन्य संस्था सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles