उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशों के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार 15 जनवरी को 31 दिसम्बर 2007 के पूर्व जन्में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोविड टीकाकरण उज्जैन शहर के विभिन्न शालाओं में किया गया। कोविड टीकाकरण 15 से 18 आयुवर्ग के शालात्यागी बच्चों का भी टीकाकरण किया गया। उज्जैन शहर के 18 विद्यालयों में टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उज्जैन शहरी क्षेत्र के बाउमावि माधवगंज, उत्कृष्ट उमावि उज्जैन, कउमावि विजयाराजे, कउमावि दशहरा मैदान, उमावि तोपखाना, उमावि संतराम सिंधी कॉलोनी, उमावि भैरवगढ़, कउमावि नूतन इंदिरा नगर, कउमावि धानमंडी, बाउमावि जीवाजीगंज, कउमावि क्षीर सागर, बाउमावि दौलतगंज, महाराजवाड़ा क्रमांक-1, 2 व 3, कउमावि सराफा, कउर्दू उमावि मदारगेट एवं बाउमावि जालसेवा निकेतन के स्कूलों में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोविड का टीकाकरण किया गया।