मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिलें – कलेक्टर श्री वानखेड़े योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, मैदानी अमले को प्रशिक्षित भी किया जाए कलेक्टर श्री वानखेड़े ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा की

आगर-मालवा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने की सभी तैयारियां अभी से पूरी की जाए, महिलाओं से गांव एवं शहरी वार्डों में शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने हेतु मैदानी अमले को प्रशिक्षण दें तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे कि 25 मार्च से आवेदन प्रारंभ होने पर महिलाएं शिविरों में उपस्थित होकर ऑनलाइन आवेदन भरवा सकें, यह निर्देश कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बुधवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एक महत्वकांक्षी योजना है, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलम्बी बनाएगी, योजना का लाभ लेने से कोई भी पात्र महिला शेष नहीं रहे, जिले की सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलें यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि समय-सीमा में योजना का क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए सभी कार्यवाहियाँ पूर्ण की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि योजना के लिए पूर्व से घर-घर सर्वे भी कर लिया जाए तथा चिन्हित महिलाओं के बैंक खाते हैं या नहीं इसकी पुष्टि कर, बैंक खाते खुलवाएं जाए तथा ई-केवाईसी करवाएं। योजना में पात्र- अपात्र तथा योजना के लिए क्या दस्तावेज जरूरी है, इसकी जानकारी ग्रामीण स्तर पर दी जाए। ग्रामीण क्षेत्र में गांव स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु शिविर आयोजित होंगे, शिविरों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि योजना में सभी पात्र महिलाओ के ऑनलाईन आवेदन समय-सीमा में दर्ज हो इसके लिए जिला स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी मॉनिटरिंग के लिए लगाई जाएगी।
कलेक्टर ने विभागवार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा के दौरान लक्ष्यपूर्ति संबंधित प्रपत्र में जानकारी नहीं भेजने वाले विभागों के अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की भी समीक्षा कर लम्बित शिकायतों का निराकरण करने तथा समय-सीमा के पत्रों का जवाब भी निर्धारित समयावधि में भेजने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने हर घर आगंन सुरजना अभियान में उद्यानिकी विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी को जिले में अधिकाधिक पौधों का रोपण करवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डीएस रणदा व सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles