अवैध शराब तस्कर को हाथ भट्टी से बनी अवैध कच्ची शराब कीमती 7000 रूपये व मोटरसायकल के साथ पकड़ा


  • भविष्य दर्पण / नीरज सोलंकी

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत जिला देवास द्वारा मादक पदार्थो के अवैध भण्डारण एवं तस्करी की रोकथाम हेतु ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है , जिसके तहत हाटपीपल्या पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर गुरिया रोड़ सूरज मैरिज गार्डन के पास एक व्यक्ति को बिना नम्बर की काले रंग की स्प्लेण्डर मोटरसायकल के साथ पकड़ा जिसकी तलाशी लेते मोटरसायकल के दोनों साईड प्लास्टिक की दो थैली बंधी हुई थी,जिसमे हाथ भट्टी से बनी कच्ची अवैध शराब भरी हुई होना पाई गई, उसका नाम पता पूछा तो संदीप पिता संतोष मसानिया जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम भील आमला थाना बागली जिला देवास का रहना बताया। अवैध रूप से शराब लाने ले जाने के परिमिट लाइसेंस के बारे में पूछते नहीं होना बताया ,आरोपी संदीप भिलाला का कृत्य धारा 34 (2 ) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय कार्य – प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा थाना प्रभारी हाटपीपल्या,उनी इग्रासियुस एक्का , सउनि भीमलाल गणावा , आर 598 अर्पित , आर 84 निलेश परिहार ,सैनिक 1015 अर्जुन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles