बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म उत्सव जिले के 23 मंडलों के 1311 बूथो पर मनायेगी भाजपा उज्जैन ग्रामीण-जिलाध्यक्ष धाकड़


  • अनुसूचित जाति बस्तियों में भाजपा कार्यकर्ता संगोष्ठी आयोजित कर संविधान पर करेंगे चर्चा

उज्जैन।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित सामाजिक कार्यक्रम के तहत भारतीय संविधान सभा के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली जयंती को जिले के 23 मंडलों के 1311 बूथ पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संगोष्ठी आयोजित करेंगे।भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कहा की बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित उनके व्यक्तित्व और कर्तव्य को पार्टी कार्यकर्ता समाज के अंतिम छोर तक पहुंच कर संगोष्ठी आयोजित करेंगे जिसके माध्यम से कांग्रेस की संविधान विरोधी नीतियों को भी बताकर समाज को जागृत करने का प्रयास करेंगे ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के समाधान को सम्मान नहीं दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र और बाबा साहब का संविधान प्रथम है भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धाकड़ ने पार्टी के जिला एवं मंडल पदाधिकारियों एवं सभी जन प्रतिनिधियो व समस्त कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशित करते हुए कहा की बाबा साहब के सामाजिक जीवन पर संगोष्ठी के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को बताएं और उनके छाया चित्रों एवं जिले के विभिन्न मंडलों में ग्रामीण अंचलों में जहाँ जहाँ बाबा साहेब की प्रतिमाएं स्थापित है वहां पहुंचकर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करें। श्री धाकड़ ने कहा की सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता अनुसूचित जाति बस्तियों में समाज के बीच बैठकर उनके भाईचारे का संदेश देकर उनके कर्तव्यों को आगे बढ़ाएंगे। सभी कार्यकर्ता संगठन एप एवं मोदी एप पर संपन्न कार्यक्रम के फोटो अपलोड कर इस कार्य को आगे बढ़ाएं। जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सभी तीर्थ स्थलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है और कांग्रेस ने अनुसूचित जाति समाज के वोटो पर राजनीति करने का प्रयास किया और भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय प्रदेश एवं सत्ता और संगठन में समाज को महत्वपूर्ण स्थान देकर उन्हें गौरांवित किया है।जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र परमार ने दी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles