टीचर की डांट के बाद छात्रा ने फांसी लगाई लखनऊ में डांटती टीचर CCTV में दिखीं, पिता बोले- बेटी प्रताड़ना से मानसिक परेशान हो गई थी

लखनऊ में 11वीं की छात्रा क्लास में नकल करते पकड़ी गई। टीचर ने क्लास और फिर प्रिंसिपल रूम में डांटा। इसका CCTV फुटेज सामने आया है। बुधवार की शाम स्कूल से घर पहुंची छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के पिता की तहरीर पर RLB स्कूल सर्वोदय नगर की प्रिंसिपल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पिता बोले- उसे प्रताड़ित किया जा रहा था
रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्वोदय नगर की 11वीं की छात्रा ईशा यादव की आत्महत्या के बाद स्कूल के CCTV फुटेज सामने आए हैं। CCTV में ईशा यादव और क्लास टीचर क्लासरूम और प्रिंसिपल रूम में दिखीं। टीचर ईशा यादव को क्लास टीचर द्वारा डांटा भी गया है। ईशा यादव के सब इंस्पेक्टर पिता प्रदीप यादव ने FIR में आरोप लगाया है कि ईशा को क्लास टीचर ने डांटा। इसकी वजह से वह खुद की बेइज्जती महसूस करते हुए उसने यह कदम उठाया है। पिता का यह भी आरोप है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी।

11वीं की छात्रा ईशा यादव नकल करते पकड़ी गई थी।
11वीं की छात्रा ईशा यादव नकल करते पकड़ी गई थी।

प्रिंसिपल ने मुझसे भी बदसलूकी की: पिता
पिता प्रदीप यादव ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे टीचर रंजना सिंह ने कॉल किया। कहा कि ईशा नकल करते पकड़ी गई है। मैं ड्यूटी पर था, इसलिए पत्नी प्रेमलता को फोन कर स्कूल जाने को कहा। वह स्कूल पहुंची तो गार्ड ने कहा कि छुट्टी हो चुकी है। पर बेटी घर पर नहीं पहुंची थी। इस पर पत्नी भी घबरा गई और घर लौट गई।

उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं खुद ड्यूटी से बेटी के स्कूल पहुंचा। देखा तो बेटी क्लास के बाहर एक स्टूल पर बैठकर पेपर दे रही थी। इसके बाद मैं प्रिंसिपल के कार्यालय में गया। बेटी को बुलाया। जहां प्रिंसिपल ने बेटी के नकल करने की बात बताई। साथ ही बेटी को डांटा-फटकारा और मुझसे भी बदसलूकी की। इसके बाद मैं बेटी को लेकर घर आ गया।

इसी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
इसी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।

स्कूल से आने के बाद बेटी उदास थी
पिता ने बताया कि घर पहुंचकर बेटी कुछ देर मां के साथ रही। वह उदास थी। फिर सोने की बात कहकर कमरे में चली गई। शाम 5.30 बजे पत्नी प्रेमलता बेटी को जगाने के लिए गई। पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। इसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो बेटी ईशा का शव दुपट्टे से लटक रहा था। परिजन शव को उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पिता प्रदीप कुमार ने RLB की टीचर रंजना सिंह और प्रिंसिपल पर बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनकी तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही शिक्षिका व प्रिंसिपल के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

स्कूल का तर्क, नहीं किया गया अपमानित
RLB स्कूल के डायरेक्टर निर्मल टंडन का कहना है, ”स्कूल की प्रिंसिपल या शिक्षक पर छात्रा को उकसाने का आरोप गलत है। छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई थी और जब भी कोई भी स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उनके पैरेंट्स को बुलाकर उसकी जानकारी दी जाती है।

इसमें भी छात्रा के पैरेंट्स को बुलाकर नकल के बारे में बताया गया। साथ ही पैरेंट्स को यह भी समझाया गया कि वह इसके लिए छात्रा को डांटेंगे नहीं, यह होम एग्जाम है। इसमें सभी बच्चे पास हो जाते हैं। स्कूल में जो भी बात हुई है, वह CCTV कैमरे में हैं। पुलिस जांच में सारे रिकॉर्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles