अखिलेश के शूद्र वाले बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार:केशव प्रसाद बोले- लगातार चुनाव हारने से स्वास्थ्य खराब हो गया है, अपनी जांच करा लें

सहारनपुर में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, थोड़ा फ्रस्ट्रेशन में है। स्वास्थ्य ठीक नहीं है। थोड़ी सी जांच करा लें। स्वास्थ्य अच्छा हो ऐसी कामना करते हैं। लगातार चार चुनाव हार चुके हैं। पांचवां हारने जा रहे हैं। छठा 2027 में फिर चुनाव हारेंगे। ऐसा हमें भरोसा है। कभी सहारनपुर में आए तो मेडिकल कॉलेज में उनकी जांच करा दीजिएगा।

दिल्ली में अखिलेश ने बताया शूद्र
रास चरित मानस की चौपाई से शुरू हुआ शूद्र का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 16 मार्च को दिल्ली के गांव अंगौथा नगरिया में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने गए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिर इस मामले को एक बयान से हवा दे दी।

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री अपने बगल में एक शूद्र को बैठाकर रखते हैं, और उन्हीं से बयान दिलवाते हैं। ये बातें उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलवाना चाहते हैं, पर पलटवार करते हुए कहीं। उन्होंने कहा लोग पूछे कि क्या वह शूद्र हैं या नहीं?’

डिप्टी सीएम ने किया पलटवार
सहारनपुर के सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंडलीय अधिकारियों के विकास कार्यों की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता की। डिप्टी सीएम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर पूरा बरसे। उन्होंने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी तक कह दिया।

उन्होंने सपा अपराधियों को शरण देने वाली पार्टी तक कह डाला। उन्होंने दिल्ली में अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, अखिलेश यादव थोड़ा फ्रस्ट्रेशन में है। स्वास्थ्य ठीक नहीं है। थोड़ी सी जांच करा ले। स्वास्थ्य अच्छा हो ऐसी कामना करते हैं। लगातार चार चुनाव हार चुके हैं। पांचवां हारने जा रहे हैं। छठा 2027 में फिर चुनाव हारेंगे। ऐसा हमें भरोसा है। कभी सहारनपुर में आए तो मेडिकल कॉलेज में उनकी जांच करा दीजिएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles