पूर्व MLC महमूद अली की न्यायिक रिमांड मंजूर, दिल्ली की युवती ने दर्ज कराया था गैंगरेप का केस

सहारनपुर में दिल्ली की युवती से गैंगरेप के मामले में पूर्व MLC महमूद अली की 28 मार्च तक की न्यायिक रिमांड मंजूर कर ली गई है। महमूद अली पिछले चार महीने से चित्रकूट जेल में बंद है। गुरुवार को चित्रकूट जेल से लाकर सहारनपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद फिर से चित्रकूट जेल भेजा गया है।

विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि सिविल जज अमित कुमार की कोर्ट में महमूद अली को पेश किया गया। जहां विवेचक असगर अली के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने महमूद अली की न्यायिक रिमांड मंजूर कर ली। हाजी इकबाल के भाई महमूद अली और उसके दो बेटों जावेद, वाजिद समेत 4 लोगों के खिलाफ दिल्ली की एक युवती ने 9 फरवरी को सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था। घटना 2022 की बताई गई थी। इसमें उसे एक यूनिवर्सिटी में नौकरी देने के बहाने बुलाकर गैंगरेप का आरोप लगाया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles