विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड तत्वाधान में ,सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
सोनकच्छ प्रखण्ड टोली के तत्वाधान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ग्राम सांवेर खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के माहेश्वरी समाज के हनुमान मंदिर , राठौड़ हनुमान मंदिर , सोनकच्छ नगर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर , व सोनकच्छ के आसपास के मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ 09/05/2023 मंगलवार से प्रारंभ किया जाएगा धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि धर्म प्रेमी जनता हनुमान चालीसा का पाठ मैं पधारे, हनुमान चालीसा का लाभ ले , समय शाम 7:00 से 8:00 तक प्रखंड मंत्री धर्मेंद्र शर्मा (भगवा सिपाही )सांवेर , मोनू मकवान नगर मंत्री , पिंटू जाधव नगर संयोजक , बबिता कोसल जिला सयोजिका दुर्गा वाहिनी , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी सदस्य
भविष्य दर्पण समाचार पत्र
तरुण शर्मा महाकाल दृष्टि न्यूज़ चैनल
☎️ 98272-41843