Delhi Air Pollution: क्या 13 नवंबर से लागू होगा ऑड-ईवन? गोपाल राय ने दिया बड़ा अपडेट, 9-18 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Delhi School Holiday: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच सरकार ने स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक छुट्टी की घोषणा की है | इसके साथ ही 13 नवंबर से ऑड ईवन लगाए जाने पर अब भी सस्पेंस जारी है |

Air Pollution in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है | प्रदूषण की वजह से धुंध छाया हुआ है | इस वजह से लोगों को आंखों में जलन के अलावा सांस लेने में दिक्कत हो रही है | ऐसे में दिल्ली सरकार ने बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है | हालांकि, ऑड-ईवन पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है |

9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टी

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश दिए हैं | दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित दिसंबर-जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित करने का आदेश दिया गया है | प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया है | दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रही है | ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो | इसलिए, इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है |

ऑड-ईवन पर सस्पेंस बरकरार

प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लगाने का फैसला किया है, लेकिन अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार है | सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर सवाल उठाते हुए अवैज्ञानिक करार दिया | दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही हम आगे बढ़ेंगे | ऑड ईवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं उस पर हम अपना रिपोर्ट सबमिट करेंगे और LG के पास जाएंगे| फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम आगे बढ़ेंगे | इसको लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है |

 

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में सरकार

प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों और अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की | बैठक के बाद उन्होंने बताया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगा स्मॉट टावर अब चालू हो गया है और फुल कैपेसिटी से चल रहा है | बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी और स्मॉट टावर रिपेयर करने के निर्देश दिए थे |

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली में बुधवार सुबह हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही. शहर के कई इलाकों में पीएम 2.5 और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) के स्‍तर में वृद्धि दर्ज की गई  |  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्‍तर 500 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा, जबकि सीओ 112 और एनओ2 का स्‍तर 128 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा | बवाना में पीएम2.5 और पीएम10 का स्‍तर 500 (गंभीर) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 110 (मध्यम) तक पहुंच गया | दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में पीएम10 ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत 456 पर पहुंच गया, जबकि पीएम2.5 ‘बहुत खराब’ श्रेणी के तहत 356 पर था । सीओ ‘मध्यम’ श्रेणी के तहत 115 दर्ज किया गया था |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles