एक पारी, सब पर भारी..शान से टॉप 6 बैटरों में पहुंचे ग्‍लेन मैक्‍सवेल, हासिल की कई उपलब्धियां

0
54

नई दिल्‍ली.ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) ने मंगलवार को मुंबई में अफगानिस्‍तान के खिलाफ (Afghanistan vs Australia) ताबड़तोड़ पारी खेलकर वर्ल्‍डकप 2023 के नॉकआउट मैचों के लिए विपक्षी टीमों के लिए ‘वार्निंग’ जारी कर दी है | मध्‍य क्रम के इस बैटर ने मैच में महज 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन (128 गेंद, 21 चौके और 10 छक्‍के) की पारी खेली और अकेले दम पर टीम को तीन विकेट की यादगार जीत दिला दी | खास बात यह रही कि उन्‍होंने यह पारी हेमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद खेली | वे मैदान पर लड़खड़ाते, लंगड़ाते और हर शॉट के बाद दर्द से कराहते हुए नजर आए लेकिन उनके हर स्‍ट्रोक पर इस बल्‍लेबाज से अधिक दर्द अफगान टीम को महसूस हुआ|

1.मौजूदा वर्ल्‍डकप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बैटर |
2.इससे पहले गेल और गप्टिल लगा चुके WC में दोहरा शतक |
3.इस वर्ल्‍डकप में मैक्‍सवेल का स्‍ट्राइक रेट सबसे अधिक |

अब तक तीन वर्ल्‍ड चैंपियन-इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका को हरा चुकी अफगान टीम के पास इस मैच में एक और चैंपियन को हराने मेंऔर सेमीफाइनल में प्रवेश के अवसर और मजबूत करने का सुनहरा मौका था लेकिन ‘मैक्‍सी’ ने यह मौका उनसे छीन दिया|अफगानिस्‍तान के 292 के स्‍कोर का पीछा करते हुए एक समय ऑस्‍ट्रेलिया के 7 विकेट 91 के स्‍कोर पर गिर चुके थे, लेकिन मैक्‍सवेल ने आठवें विकेट के लिए कप्‍तान कमिंस के साथ 202 रन की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को करिश्‍माई जीत दिला दी है|

कमाई के मामले में भी आगे हैं मैक्सवेल, करोड़ों में नेटवर्थ, 1 टेस्ट मैच का..

इस पारी के बाद मैक्‍सवेल हर कहीं चर्चा का विषय बन गए हैं| वे वर्ल्‍डकप 2023 में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बैटर हैं, वैसे वर्ल्‍डकप में उनके अलावा वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (दोनों 2015) डबल सेंचुरी लगा चुके हैं| अपनी मंगलवार की पारी के दौरान मैक्‍सवेल, वनडे में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड से बारीक अंतर से चूक गए| उन्‍होंने 128 गेंदों पर यह कारनामा किया जबकि यह रिकॉर्ड भारत के ईशान किशन (126 गेंद, बनाम बांग्‍लादेश, 2022) के नाम पर है| इस पारी के दौरान मैक्‍सवेल ने वर्ल्‍डकप 2023 के टॉप 10 बैटरों में भी धमाकेदार एंट्री मारी | 7 मैचों में 79.40 के औसत से 397 रन बनाते हुए वे वर्ल्‍डकप के टॉप स्‍कोरर बैटरों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं |

मैक्सवेल के दोहरे शतक ने दिलाई कपिल देव की याद? क्या बोले दिग्गजमैक्सवेल के दोहरे शतक ने दिलाई कपिल देव की याद? क्या बोले दिग्गज

पारी के दौरान मैक्‍सवेल की खास उपलब्धियां
-वर्ल्‍डकप 2023 में इस समय मैक्‍सवेल सर्वोच्‍च रन बनाने वाले बैटर हैं| उन्‍होंने अब तक 152.69 के जबर्दस्‍त स्‍ट्राइक रेट से सात मैचों में 397 रन बनाए हैं | उनके ही देश के ट्रेविस हेड (Travis Head) तीन मैचों में 151.89 के स्‍ट्राइक रेट से 120 रन बनाते हुए दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्‍लासेन (Heinrich Klaasen) 8 मैचों में 144.29 के स्‍ट्राइक रेट से 316 रन बनाते हुए तीसरे स्‍थान पर हैं |

VIDEO: मुजीब ने टपका दिया सेमीफाइनल! मैक्सवेल ने इसके बाद जड़ा दोहरा शतक

– वर्ल्‍डकप 2023 की एक पारी में चौकों-छक्‍कों से सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में भी मैक्‍सवेल नंबर वन बैटर हैं | 201 रन की पारी में उन्‍होंने 21 चौके और 10 छक्‍के लगाए यानी 201 रनों में से 144 रन (71.64 फीसदी) उन्‍होंने चौके और छक्‍के लगाकर ही बना डाले | दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं जिन्‍होंने अपनी 163 रन की पारी में 14 चौके और 9 छक्‍के लगाए थे | अपने 163 रनों में से 110 रन (67.48 फीसदी) उन्‍होंने बाउंड्री से ही स्‍कोर किए थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here