Bihar: सोते रहे पुलिसवाले, हाथ साफ कर गया चोर, थाना से 100 गोलियां-मैगजीन चोरी, 3 सस्पेंड

0
18

रिपोर्ट- आशीष रंजन

भागलपुर. बिहार में जब पुलिसवाले और उनका थाना सुरक्षित नहीं तो आम लोग कितने सुरक्षित होंगे, इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं | ताजा मामला भागलपुर जिला से जुड़ा है जहां के सुल्तानगंज थाना से सोमवार की रात एक चोर ने दो मोबाइल, 100 कारतूस और मैगजीन चुराया और आसानी से फरार हो गया गया | हालांकि देर रात उसे पुलिस द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया |

दरअसल सोमवार की रात कुछ ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग विक्रम दास को पकड़कर सुल्तानगंज पुलिस के हवाले किया था| चोरी के आरोप में पकड़े गए चोर को नाबालिग होने की वजह से हाजत में बंद कर के नहीं रखा गया था | फिर उसके बाद मंगलवार तड़के सुबह मौका देखकर उक्त नाबालिक विक्रम दास चोर दो मोबाइल, 100 कारतूस और दो मैगजीन लेकर थाने से भाग निकला | उसने पुलिस बैरक से पुलिस की बीएमपी का मैगजीन सहित गोली और मोबाइल चोरी कर लिया |

थाने से कारतूस चोरी की बात सामने आई तो भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठन किया गया | इसके बाद देर शाम छापेमारी कर 10 घंटे के अंदर उक्त नाबालिग चोर विक्रम दास को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया | उसके पास से पुलिस ने मैगजीन सहित तीस कारतूस, दो मोबाईल एवं पायल बरामद किया गया | उसकी निशानदेही पर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भिमकित्ता गांव से कुंदन चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया |

उसके पास से 5 गोली, मोबाइल और अन्य सामान मिला  | बताया जा रहा है कि वह उप सरपंच का पति है | इस मामले को लेकर भागलपुर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गोली चोरी मामले में एक बालक विक्रम दास के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है | इस मामले में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की गई है, वहीं पुलिस अभी भी 70 गोली की तलाश में जुटी हुई है और कई इलाकों में इसको लेकर छापेमारी कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here