दिल्ली में वक्त से पहले ‘विंटर वकेशन’ का ऐलान, 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी, प्रदूषण के चलते सरकार का फैसला

दिल्ली सरकार ने समय से पहले स्कूलों में विंटर ब्रेक देने का निर्देश जारी किया है.

दिल्ली के सभी स्कूल 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है| ऐसे में दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया है| केजरीवाल सरकार ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश जारी किया है| दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित दिसंबर- जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित करने का आदेश दिया है|

प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया है | दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वी और 12वी को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रहे हैं | ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं, उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है| बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग की गई थी, जिसमें 10 नवंबर तक 11वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था |

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की आबोहवा इस कदर खराब हो गई है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है | आंखों में जलन और सीने में जकड़न की समस्या शुरू हो गई है | केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार की सुबह आरके पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 413 दर्ज किया गया है| आज प्रदूषण की स्थिति कल के मुकाबले ज्यादा खराब है| वहीं मुंबई में ही प्रदूषण के कारण हाल बुरा है | BKC में AQI 200, चेंबूर 150, अंधेरी 112, विले पार्ले 175, मलाड 170, बोरीवली 103, मुलुंड 126, वर्ली 140, कोलाबा में 157 दर्ज किया गया है |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles