सतवास न्यूज़ घनश्याम भदोरिया
सतवास नवागत थाना प्रभारी .डी . बीरा द्वारा सिकलीगर मोहल्ले मे दबीश देकर कच्ची शराब जप्त कि व 500 लीटर लाहन नष्ट किया एवं चार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया।
कार्रवाई में si गौरव नगावत, asi विष्णु मंडलोई, asi सुमरत प्रधान आरक्षक रवि राव, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश पटेल ,आरक्षक सूरज चौहान,आरक्षक राजेंद्र सिंह आरक्षक अनिल आरक्षक लोकेंद्र, सैनिक खूबीराम गर्जर,महिला प्रधान भानु गौर, महिला आरक्षक कामिनी जाट आदि पुलिस टीम का सहयोग रहा।