सतवास न्यूज घनश्याम भदौरिया
सोमवार रेड रिबन क्लब के अंतर्गत श्री कैलाश जोशी शासकीय महाविद्यालय सतवास में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत 34 तरह के बीमारियों हेतु ब्लड सभी उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ के ब्लड सेम्पल लिए गए, इस आयोजन में डाॅ.जितेंद्र किमी , श्री पंकज धनगर और श्री ललित परमार जी ने इस आयोजन को संपन्न किया, साथ ही मेराथन रेस प्रतियोगिता भी की गयी, इस आयोजन के बाद सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि 500 , 300 , 200 और प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया, मुख्य चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर शपथ लेने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास में गुड़ तिल वितरण कर पेम्पलेट वितरण भी किया, इस पूरे आयोजन में प्रभारी प्राचार्य श्री दिलीप मौर्य के साथ पूरा स्टाफ भी शामिल हुआ, NSS कार्यक्रम प्रभारी डा. नीतू कालरा द्वारा बाद मे अतिथियों को स्वल्पाहार भी कराया गया, पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।