सतवास न्यूज़ घनश्याम भदौरिया
शासकीय हाई स्कूल बाल्या में 76 वे गणतंत्र दिवस पर प्राचार्य प्रमोद कुमार गौड़ के मार्गदर्शन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत बाल्या के सरपंच सुनील बारवाल एवम प्राचार्य प्रमोद कुमार गौड़ के मार्गदर्शन में एक भव्य रैली ग्राम बाल्या में निकाली गई रैली का समापन शासकीय हाई स्कूल बल्या में हुआ।नगर के गणमान्य नागरिक कि उपस्थिती में संस्था प्रमुख के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। स्काउट दल प्रभारी सचिन मालवीय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं अतिथियों का मार्च पास्ट एवं गॉड ऑफ ऑनर से सम्मान दिया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बारवाल सरपंच विशेष अतिथि सुदामा यादव ,गोरेलाल यादव ,मधु कर्मा ,,(पूर्व सरपंच) गजानंद भूसरिया ,उन्हेंल । माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक थे, इसके अलावा वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए, कार्यक्रम का संचालन केदार सांवले ने किया, एवं आभार विजय यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को नाश्ता एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था ग्राम पंचायत बाल्या सरपंच के द्वारा की गई एवम् कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को काफी और पेन देने कि व्यवस्था भी ग्राम पंचायत बाल्या द्वारा की गई।