सतवास न्यूज़ घनश्याम भदोरिया
विद्या भारती मालवा प्रांत,
नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति हाटपिपल्या द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर- बावड़ीखेड़ा में “गणतंत्र दिवस”के पावन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें संयोजक मंडल के वरिष्ठ रामहेत पटेल ने झंडा वंदन किया ।
विद्यालय के संयोजक सुरेश शर्मा , दीपक सुलानिया, हजारीलाल डोंगरजाल, रामावतार पटेल ( बड़ा ), जगदीश जी पटेल, जितेंद्र जैन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीतों की प्रस्तुतियां दी गई । एवं जगदीश पटेल द्वारा उद्बोधन दिया गया, दीपक सुलानिया द्वारा बच्चों को पेन कॉपी वितरित किए गए । गीतो की तैयारी कार्यालय प्रमुख विपुल सेन, प्रीति मीणा, स्नेहा सेन द्वारा कराई गई, कार्यक्रम की व्यवस्था गणेश सेन ने की एवं कार्यक्रम का संचालन – विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश सिंह सेंधव ने किया ।
संयोजक मंडल की समीक्षा बैठक के पश्चात शांति मंत्र हुआ ।