श्री कैलाश जोशी शासकीय महाविद्यालय सतवास में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।

                सतवास भविष्य दर्पण न्यूज़

श्री कैलाश जोशी शासकीय महाविद्यालय सतवास में 26th जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रात: 8:00 बजे प्रभारी प्राचार्य श्री दिलीप मौर्य ने झंडा फहराया, उसके बाद NSS प्रभारी डाॅ.नीतू कालरा के नेतृत्व में तिरंगा सलामी, राष्ट्रीय गीत और पी.टी. के पश्चात देशभक्ति नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई, बधाई संदेश और मिष्ठान वितरण के बाद विद्यार्थियों ने नगर परिषद सतवास में भी देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुति की, सम्पूर्ण आयोजन में महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ में डाॅ. भोजराज बारस्कर, डाॅ. अमरजीत साहू, अंशिता शर्मा मेडम , विनीत दौहर, रविशंकर कलम, और सकुर शाह आदि उपस्थित रहे, बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों ने भी आज के आयोजन में भाग लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles