- बाल स्वयं सेवक द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया ।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया।*
नगर सतवास में बाल स्वयं सेवको के द्वारा शारीरिक प्रदान कार्यक्रम योग दंड योग नियुद्ध दंड समाता सामुहिक समता घोष दंड युद्ध गीत आदि का प्रदर्शन किया जिसके मुख्य अतिथि डॉ ओम जी यादव वक्त भारत जी परमार जी के द्वारा बताया गया कि शाखा में शरीर स्वस्थ नहीं होता साथ ही शाखा में संस्कार भी दिए जाते हैं। जिससे बौद्धिक विकास भी होता है।
कार्यक्रम में नगर वासी एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।