छत्रपत्ति की प्रतिमा पर सौदर्गीकरण, एसएस सीढ़ी लगाने व प्रकाश व्यवस्था करने की मांग
उज्जैन। आगर रोड़ स्थित नगर पालिक निगम मे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर शिवसेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवाजी महाराज का दूध अभिषेक कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान शिवसेना के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। हितेश राज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी महापौर को ज्ञापन देकर एसएस सीढी लगाने, सौंदयींकरण करने तथा प्रकाश व्यवस्था करने की मांग कर चुके हैं। पर आज तक इसका कोई निराकरण नहीं निकला है महापौर की ओर से बस आश्वासन ही दिया जा रहा है। शिवसेना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि शहर में एक और भव्य छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई जाए और छत्रपति की प्रतिमा तक पहुंचने हेतु वर्तमान में कोई सीढ़ी न होने से असुविधा होती है तथा रात्रिकालीन समय पर अंधेरा होने से असामाजिक तत्वों का जमावडा होता है। इसके दृष्टिगत सौंदर्गीकरण, प्रकाश व्यवस्था व एसएस सीढ़ी की मांग की गई। इस मौके पर मध्य प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति, उज्जैन जिला अध्यक्ष सुरेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष जयेश माथुर, उज्जैन संभाग संगठन अध्यक्ष हितेश राज, चौहान लोकेश प्रजापति, रवि गहलोत, अनिल हिरवे, धर्मेंद्रअमूल्य मनीष मालवीय, जितेंद्र पोरवाल, मनीष भदौरिया, आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।