सरस्वती शिशु मंदिर चापड़ा में हुआ दीक्षांत समारोह।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हाटपिपल्या द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चापड़ा मे आज दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें अतिथि डॉ देवेंद्र सिंह सेंधव, सचिव सुरेंद्र सिंह सेंधव, अर्जुन सेंधव, मुकेश सेंधव और धीरज सेंधव उपस्थित रहे अतिथि द्वारा भारत माता, परम पूजनीय माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर तिलक लगाया गया विद्यालय के आचार्य शुभम द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया जिसमें बताया गया कि उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की और पश्चिमी घाटों में मुगल साम्राज्य के ख़िलाफ़ युद्ध लड़े विद्यालय की छात्राओं द्वारा छत्रपति शिवाजी जयंती पर नृत्य प्रस्तुत किया गया कक्षा अष्टम के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय में बीते अनुभव के बारे में बताया गया इसके पश्चात नवंबर एवं दिसंबर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए सुरेंद्र सेंधव द्वारा छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को डॉक्यूमेंट फाइल अपने दस्तावेज रखने के लिए दी गई तथा छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय को तस्वीर भेंट की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सांवलिया द्वारा आए हुए अतिथियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए तथा कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख नितिन यादव एवं अनुशासन प्रमुख शिवानी भाटी उपस्थित रहे एवं कक्षा सप्तम की छात्रा श्रेया धनगर द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया तथा विद्यालय के लेखपाल पूजा प्रजापत द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।