दिनांक 22.02.2025
“ऑपरेशन हवालात” के तहत फरार इनामी आरोपी करन चावरे गिरफ्तार
(*भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया*)
*थाना सतवास देवास पुलिस के द्वारा सतवास क्षेत्र में हुए गोलीकांड में फरार इनामी आरोपी करन पिता राजेश चावरे उम्र 25 साल निवासी साईं कॉलोनी सतवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाश एवं साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में थाना सतवास जिला देवास के अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 109 , 296,351(3) 3(5) bns 25 (1) (AA) आयुध अधिनियम में सतवास में ढाबे में हुई गोली कांड का फरार इनामी आरोपी करण चावरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा 2000 रुपए का इनाम उदघोषित किया था । इसी अनुक्रम में अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद (पुलिस) आदित्य तिवारी थाना प्रभारी सतवास बी डी बीरा के नेतृत्व में “ *ऑपरेशन हवालात*” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी।
दिनांक 22.02.2025 को पुलिस को विश्वशनीय सूचना मिली कि सतवास ढाबे की गोली कांड का फरार इनामी आरोपी करण सतवास में ही दिखा है। जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम के साथ रवाना होकर टीम ने सफलता पूर्वक फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को उप जेल कन्नौद में निरुद्ध किया गया।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक बी डी बीरा थाना प्रभारी थाना सतवास , उप निरीक्षक गौरव नगावत ,प्रधान आरक्षक 65 गणेश रावत , प्रधान आरक्षक 63 रवि सैनिक खुबीराम की सराहनीय भूमिका रही ।