त्रिनेत्रम अभियान के तहत थाना सतवास के नगरीय क्षेत्र में लगे 17 कैमरे ।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
त्रिनेत्रम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देवास के मंशानुसार थाना सतवास के नगरी क्षेत्र में दिनांक 23/ 02 /2025 को जन सहयोग से 17 कैमरे लगाए गए।
जिससे कानून व्यवस्था परावर्तन एवं अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद कैमरा स्थापित करने वाले सजग जन प्रहरीयो कुलदीप शर्मा, कुलदीप अग्रवाल, राजेश मोगा, रामेश्वर पटेल , हेमराज गोयल, कपिल जाट ,इमरान लोहार,को सतवास पुलिस ने किया सम्मानित।