Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
सतवास सी एम राइस स्कूल में बोर्ड परीक्षा देंगे 534 बच्चे।
कक्षा आठवीं के 218 वह कक्षा पांचवी अंग्रेजी माध्यम के 212 व हिंदी माध्यम के 56 बच्चन ने दिया पहले पेपर। कुल 11 स्कूलों के बच्चों ने दिए पेपर जिसमें 4 शासकीय विद्यालय है व 7 निजी विद्यालय है यह जानकारी मिडिल परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश जोशी ने दी ।
परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद बच्चों में दिखी अनोखी खुशी। बच्चों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया पेपर सरल था। प्रश्नों को हल करने में हमें दिक्कत नहीं आई हमने सारे प्रश्न हल करें।