- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने तहसील कार्यालय सतवास में दिया ज्ञापन।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
भा
रतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा जिलाधिकारी देवास एवं अन्य अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद के नाम से तहसीलदार हरिओम ठाकुर सतवास को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वचन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुमित जाट ने किया।
ज्ञापन मे विश्वविद्यालय संबंधित पांच समस्याओं का उल्लेख किया।
1. महाविद्यालय के पुस्तकालय में प्रतिवर्ष पुस्तक के उपलब्ध कराई जाए।
2. अंडर ग्रेजुएशन के सभी विषय सतवास महाविद्यालय में ले जाएं।
3. शासकीय महाविद्यालय सतवास में खेल का मैदान बनाया जाए।
4. शासकीय महाविद्यालय सतवास कि शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाया जाए।
5. शासकीय महाविद्यालय के
चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनाया जाए ताकि अतिक्रमण न हो सके।
यह जानकारी सुमित जाट द्वारा दी गई।