भारतीय किसान संघ सातवा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भोपाल के नाम दिया ज्ञापन।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया *
सतवास — भारतीय किसान संघ सतवास के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भोपाल के नाम का ज्ञापन तहसील परिसर सतवास में तहसीलदार हरिओम ठाकुर को भारतीय किसान संघ सतवास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया। ज्ञापन देने के पूर्व ज्ञापन का वचन भारतीय किसान संघ सतवास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर ने किया ज्ञापन में किसने की विभिन्न मांग व समस्याओं का उल्लेख किया गया।
*किसानों की समस्याएं।*
1. वर्तमान में किसानों का समर्थन मूल्य पर खरीदी उपज के भुगतान के समय समिति का ऋण जमा किया जाता है तो उसकी रसीद तत्काल समिति से दी जावे।
2. फसल उपार्जन केंद्र पर प्लेट काटा होना अनिवार्य किया जावे जिस से किसने की उपज को आसानी से टोला जा सके यदि जिस जिस केंद्र पर प्लेट काटा नहीं है उसे केंद्र ना बनाया जावे
3. एमपीईबी कनिष्ठ यंत्री अधिकारी सतवास को निर्देशित किया जावे की आज घोषित बिजली कटौती बंद करें जो सुबह शाम के टाइम ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाती है उसे बंद कराई जावे एवं किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे सतत बिजली प्रदान की जाए।
4. अभी तक बहुत किसानों को प्रधानमंत्री वी मुख्यमंत्री सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है और ई केवाईसी में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसे तत्काल दुरुस्त किया जावे साथ ही फार्मर आईडी की तारीख को आगे बढ़ाया जावे।
5. क्षेत्र के किसानों की गिरदावरी नहीं हो पा रही है गिरदावरी तत्काल कराई जावे।
6. खाद की कालाबाजारी को रोका जावे।
ज्ञापन के वचन के बाद ज्ञापन तहसीलदार सतवास हरिओम ठाकुर को दिया गया।
तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने किसानों को आश्वासन दिया की आपके द्वारा दिया गया ज्ञापन आगे प्रेषित कर दिया जाएगा और आपकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जी टांडी जिला मंत्री गोरेलाल जी गुर्जर जिला उपाध्यक्ष दो बाबूलाल जी चौधरी जिला के सतवास तहसील प्रभारी लाखन सिंह जी राठौड़ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रविंद्र जी परमार जिला के तहसील प्रभारी समर सिंह जी दरबार तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव तहसील मंत्री दीपक जी पटेल तहसील उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जी दीक्षित तहसील उपाध्यक्ष जगदीश जी पटेल तहसील उपाध्यक्ष नारायण जी जाट नगर अध्यक्ष मांगीलाल जी गुर्जर लोहारदा नगर अध्यक्ष सोनू जी जरवाल।