जहां नारी की पूजा की जाती है वहां देवता का निवास होता है –
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हाटपिपल्या द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चापड़ा मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सांवलिया द्वारा भारत की विरागनाओं के चित्र पर तिलक लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि शास्त्रों में लिखा है जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं हम सबको जन्म देने वाली जनानी भी एक महिला है सेवा त्याग क्षमता कुर्बानी समर्पण यह सब गुण नई में विराजमान होते हैं इसके साथ महिला दिवस का महत्व बताया गया और इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। महिलाओं ने इतिहास में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो या खेल का मैदान,अंतरिक्ष में हर क्षेत्र में महिलाओं ने कार्य किया है हमारे देश के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई,रानी दुर्गावती, लोकमाता अहिल्याबाई,ज्योतिबा फुले, कल्पना चावला, मीराबाई आदि हम सबकी प्रेरणा स्रोत है इन सब को महिला दिवस पर याद करके सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी गई।


