अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफास।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
• पुलिस थाना कांटाफोड द्वारा 24 घण्टे के भीतर अंधे कत्ल का पर्दाफास किया
* जादु टौने की शंका में आरोपी ने की मौसी की निर्मम हत्या.
घटना का विवरण दिनांक 09.03.2025 को सूचना प्राप्त हुयी कि एक अज्ञात महिला का शव सड़ी गली अवस्था में ग्राम कालापाठा के पास जंगल मे पडा है सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचे उक्त महिला के शव का फोटो ग्राफ सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने पर महिला के शव की शिनाख्त अमंता पति गोरेलाल तिलवारे जाति चमार उम्र-55 साल निवासी ग्राम पिपल्या नानकर थाना नेमावर हाल बी पटेल नगर थाना खजराना जिला इंदौर के रुप मे हुयी मौके पर मृतिका के परिजन उपस्थित हुए एफएसएल टीम मौके पर उपस्थित हुयी भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया दौराने मर्ग जांच परिजनो के कथन लिये गये जिनके द्वारा मृतिका अमंता को आखिरी बार मुकेश लोंगरे के साथ देखा पाये जाने व मुकेश पर हत्या की शंका जाहिर की गई मर्ग जांच पर से अपराध क्रमाक 72/10.03.2025 धारा 103(1) बीएनएस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गहलोद द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देहात हरिनारायण बाथम एवं एसडीओपी मैडम बागली सुश्री सृष्टिभार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निमोदा द्वारा विशेष टीम गठित की गई दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये अज्ञात संदेही आरोपी मुकेश लोंगरे पिता शिवलाल जाति चमार उम्र 24 साल निवासी सातलाई हाल मुकाम पटेल नगर खजराना इंदौर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उसकी पत्नी के साथ करीब 3 साल से इंदौर में रहकर मजदूरी कर रहा है उसकी शादी को 4 वर्ष हो गए हैं अभी तक कोई संतान नहीं हुई है उसे शंका थी कि पड़ोस में रहने मौसी अमता ने कोई जादू टोना किया है जिसके चलते आरोपी द्वारा उसकी मौसी अमता की हत्या करने की साजिश की और दिनांक 03/03/25 को सुबह 9:00 करीब रोबोट चौराहा इंदौर से उसकी मौसी को नर्सरी के जंगल कटवाने का बोलकर अपने साथ काला पाठा के जंगल लेकर आया और वहां पर दाराती से सिर पर बार कर उसकी हत्या कर दी और महिला का शब वही जंगल में छुपा दिया आरोपी को कल दिनांक को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड ली जाकर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी
सराहनीय भुमिका निरीक्षक सुरेखा निमोदा थाना प्रभारी काटाफोड, उनि अजय डोड, उनि विनय बघेल, प्रआर 789 अशोक शर्मा, 788 सुरेश ,229 रामबीर,529 दिलीप,आर 369 राकेश रावत, आर. 1016 प्रकाश, सै. 34 अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही।