शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।
*
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
नगर सतवास के थाना परिसर में आगामी होली रंगपंचमी एवम ईद पर्व को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु शांति समिति की बैठक हुई संपन्न। बैठक का संचालन उप पुलिस अधीक्षक आदित्य तिवारी कन्नौद द्वारा किया गया ,,,!! बैठक में समाज के सभी गणमान्य शामिल हुए ,!! नगर में होने वाले होलिका दहन , सप्तमी पूजन , गैर जुलूस एवम ईद पर होने वाले कार्यक्रमों और अन्य मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई ,,,!
उप अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों को प्रेम एवम शांति पूर्ण तरीके मनाने की सलाह एवम शुभकामनाएं देकर बैठक को सम्पन्न किया गया ! बैठक एसआई नगावत एवम नायब तहसीलदार राजाराम कन्नोजे भी उपस्थित रहे ,,,!!