सतवास पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,सुरक्षा व्यवस्था के तहत निकाला फ्लैग मार्च।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
होली और रमजान में हुड़दंग कर शान्ति व्यस्था भंग करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही
नगर सतवास में आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी त्योहारों में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं आमजन को त्यौहार मनाते समय कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े…… फ्लैग मार्च सतवास थाने से शुरू हुआ बस स्टेंड, सदर बाजार, किले अंदर, अत
वास नगर से होते हुए सतवास थाने पर समाप्त हुआ सतवास थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया कि यहां फ्लैग मार्च आगामी तैयार होली और रमजान सहित आने वाले तैयार की सुरक्षा व्यवस्था के तहत निकाला गया है तैयार के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर सख्त कारवाई की जाएगी…..वही कन्नौद एसडीओपी आदित्य तिवारी ने भी आमजनों से अपील की है कि अपने क्षेत्र और गांव में सभी लोग शांति पूर्वक त्योहार मनाए….. कोई भी किसी को जबरजस्ती रंग न लगाए और नशे करने से बचा जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना आपके साथ ना हो……रंगपंचमी और होली के तैयार को मनाने केलिए हमारा पुलिस बल पूर्ण रूप से तैयार है हम गांव गांव में नगर भ्रमण करते रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है तो हम तत्काल कदम उठा सके….
बीडी बीरा, थाना प्रभारी सतवास।