*नगर सतवास में बड़ी धूमधाम से मनाया गया फाग उत्सव*
* भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया *
होली का त्यौहार नगर सतवास में भिन्न-भिन्न जगह मनाया गया जिसमें गायत्री महिला मंडल की रेखा शर्मा रविंदर कोर संजना गुर्जर रानी सोनी अनीता जाट रितु जैन वह अन्य कई महिलाओं ने राधा कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण बन कर फाग उत्सव बनाया एवं क्षेत्र के एसडीओपी आदित्य तिवारी जी द्वारा सत
वास क्षेत्र में भ्रमण के दौरान भी नगर के नागरिकों ,नारायण सोनी राजेश राठौर व राजकुमार सोनी सिद्धार्थ चन्द्र वंशी व अन्य छोटे छोटे बच्चों के साथ समन्वय बनाकर एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली खेली गए एवं अन्य कई जगह पर भी फाग उत्सव मनाया गया जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।