*भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया *
संत आत्माराम बाबा मेला 2025 नगर सतवास मेला समिति के संरक्षक बनने पर हेमराज गोयल को बनाए जाने पर व्यापारियों द्वारा बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी,,, विगत कई वर्षों से आपके मार्गदर्शन में सतवास में संत आत्माराम बाबा मेला में तन मन से हमेशा सहयोग किया जाता है उसके लिए बहुत-बहुत आभार,,,, आपके परिवार की ओर से स्व हुकुम चंद्र गोयल की स्मृति में विगत 5 वर्षों से मेला क्षेत्र को निशुल्क जल वितरण किया जाता है,,आपका ऐसा ही मार्गदर्शन मिलता रहे और आने वाले 2025 में भी हम नगर सतवास में व्यापारी एवं क्षेत्रीय लोगों को आप अच्छी से अच्छी सुविधाएं देते रहें।