खंडेराव बाबा मेला प्रारंभ
विधायक ने किया शुभारंभ
—*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*—
देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोदना में खंडेराव बाबा मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा द्वारा किया गया इस दौरान ग्राम के लोकप्रिय सरपंच एवं बंजारा युवा ब्रिगेड मध्य प्रदेश के डॉ रघुनाथ नायक राजेश राठौर युवा नेता पवन भाई लखन भाई राजेंद्र भाई गदार काका सहित अनेक लोग उपस्थित थे ज्ञात रहे किया मेला गोदना सेक्टर के 15 से 20 गांव के आस्था संस्कृति के प्रतीक का मेला माना जाता है,।