व्याख्यान माला कार्यक्रम कन्नौद में संपन्न हुआ


*व्याख्यान माला कार्यक्रम कन्नौद मे संपन्न हुआ* 


        *भविष्य दर्पण घनश्यामभदरिया*

श्री राजाभाऊ महांकाल सेवा न्यास द्वारा दिनांक 15/03/2025 शनिवार शाम को खेड़ापति गार्डन में राजेश धुत माननीय जिला संघचालक की अध्यक्षता में व्याख्यान माला का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवकृष्ण व्यास राष्ट्रपति से सम्मानित राष्ट्रीय कवि एवं सेवानिवृत्त शिक्षक,जाग्रत मालवा पत्रिका मालवा प्रान्त के प्रधान संपादक द्वारा “विश्वगुरु की अवधारणा में हम” विषय पर विस्तार से बताया कि भारत हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति,शिक्षा पद्धति, ज्ञान विज्ञान,साधु संतों की जन्म स्थली तपस्वी भूमि,अनुकूल वातावरण,अपार धन संपदा,अखंड भारत के कारण भारत विश्वगुरु था,जिसे पुनः प्राप्त करने के लिए राष्ट्र के पुनर्निर्माण में हमारी भूमिका क्या होना चाहिए,वक्ता ने बताया कि भारत भूमि पर जन्म लेने वाले प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हमारी गौरवशाली परम्परा सनातन संस्कृति को स्थापित कर भारत को पुनःपरमवैभव तक पहुँचाने लिए के लिये हमे पंचप्रण कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक अनुशासन एवं कर्तव्य, स्वदेशी जीवनशैली के द्वारा हमारे दैनिक संकल्प के साथ बहुत छोटी-छोटी बाते को ध्यान एवं पालन, हमारे आचरण में परिवर्तन लाकर हमारे देश को महान बना सकते है जिसके लिए हम सभी की भूमिका अलग-अलग जगह परिस्थिति में महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉक्टर लोकश मीणा पूर्व ब्लाक मेडिकल आफिसर के द्वारा बताया हम जहाँ पर जो कार्य में लगे हैं उस कार्य को अच्छे से अच्छे स्वप्रेरणा से करना चाहिए, समाज में परिवर्तन लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम करना भी आवश्यक है।

कार्यक्रम की भूमिका ओर उपस्थित अतिथि नागरिको का आभार मुकेश गुजर जिला संपर्क प्रमुख द्वारा किया एवं संचालन भरत व्यास अभिभाषक ने किया अंत में वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles