श्री कैलाश जोशी शासकीय महाविद्यालय के एन एस एस के शिविर में डिजिटल जागरूकता एवं साइबर अपराध पर हुई चर्चा।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
श्री कैलाश जोशी महाविद्यालय का शासकीय माध्यमिक विद्यालय (भेरू पुरा) सतवास में संचालित हो रहे (NSS) के विशेष शिविर के षष्ठम दिवस की बौद्धिक परिचर्चा मैं तहसीलदार हरिओम जी ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक कन्नौद आदित्य जी तिवारी विशेष अतिथि रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का कैंप में डिजिटल जागरूकता एवं अपराध विषय पर मार्गदर्शन किया। उप पुलिस अधीक्षक आदित्य तिवारी जी ने 1930. एवं 100 dial सुविधा के साथ समय पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता पर बल दिया ।
साथ में तहसीलदार हरिओम जी ठाकुर ने विभिन्न साइबर एप्लिकेशन के माध्यम से जानकारी दी सुरक्षा का महत्व बताया।
तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने मोबाइल हैकिंग , मैलवेयर फिशर आदि सायबर अपराध पर विस्तार से चर्चा की, एवं मोबाइल एक्सेस द्वारा जानकारी दूसरे देश भी जा सकती है, जैसी। महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सुमित पलासिया सलाहकार समिति सदस्य भी स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे, कॉलेज स्टाफ भी उपस्थिति हुए, विद्यार्थियों ने भी (NSS) शिविर की ओर से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया ।उत्सव मे 52 स्वयंसेवक उपस्थित रहे । मार्गदर्शन डॉक्टर नीतू कलरा ने किया। इस प्रकार षष्ठम दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ |