श्री कैलाश जोशी शासकीय महाविद्यालय सतवास मे आशापुरी कंप्यूटर सेंटर के निर्देशक ललित शर्मा का किया सम्मान।
*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*
दिनांक 22-3-2025 को श्री कैलाश जोशी शासकीय महाविद्यालय सतवास जिला देवास में विभिन्न विषयों की मौखिकी एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गई जिसमें अग्रणी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.राजेंद्र मराठा राजनीति विज्ञान , डॉ. संजय गाडगे सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी एवं डॉ संजय सिंह बारौनियां पधारे। डॉ संजय सिंह बारौनियां ने विश्व जल दिवस पर सभी उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। समस्त वरिष्ठ अधिकारियों ने आशापुरी कंप्यूटर सेंटर के निदेशक ललित शर्मा का सम्मान उत्तरीय , श्रीफल एवं सर्टिफिकेट द्वारा किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समस्त विद्यार्थी एवं स्टॉफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतू कालरा एवं आभार प्रभारी प्राचार्य श्री दिलीप मौर्य द्वारा किया गया ।