पति-पत्नी के विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या।

  • पति पत्नी के विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या।

*भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया*

 

सतवास के बड़ौदा टप्पर पर रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी को बेहरमी से पीटकर कर हत्या कर दी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला सतवास के बड़ौदा का है जहा सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात को सचिन नामक युवक ने अपनी विवाद के चलते अपनी पत्नी रिंकी की लाठी डंडों से पीट पीटकर बेहरमी से हत्या कर दी घटना की जानकारी लगते ही मगंलवार शाम 4 बजे के लगभग सतवास थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर सतवास के शासकीय अस्पताल में पीएम केलिए लाया गया जहा परिजनों की मोजुदगी में महिला के शव का पीएम कराया गया है घटना के बाद महिला के परिजनों में काफी आक्रोश है उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से सजा दिलाई जाए ।

सतवास थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया कि ग्राम बड़ौदा का मामला है रिंकी (रिंकू) उम्र 24 वर्ष पति सचिन ने इसके साथ मारपीट की है पूर्व में भी इनके आपस में इनके विवाद चलते रहते थे उसके साथ बुरी तरह लकड़ियों से मारपीट की है इन्हीं चोटों के कारण लड़की की मृत्यु हो गई है परिवारवालों ने सूचना दी तो घटना स्थल पर जाके लाश का पंचनामा बनाया गया उसको पीएम कराया जा रहा है पीएम के बाद विधिवत कारवाई की जाएगी आरोपी सचिन अभी पुलिस हिरासत में है पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करना स्वीकार किया है जांच कर उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles