राष्ट्रीय जाट महासभा भारत एवं सर्व समाज द्वारा पहलगाव में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीदार को दिया ज्ञापन
हाटपीपल्या/ भविष्य दर्पण /नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम राष्ट्रीय जाट महासभा भारत एवं सर्व समाज हिन्दू द्वारा पहलगाव में हुए आतंकी हमले को लेकर ज्ञापन दिया ,ज्ञापन राष्ट्रीय जाट महासभा भारत मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील ठिंगला ने सर्व समाज को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया ,जिसमे प्रवीण जाट द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया ,एवं ज्ञापन सुनीता सोलंकी द्वारा लिया गया ज्ञापन में कहा की हम सर्व समाज में आक्रोश है की दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पहलगाव में हुए आतंकी हमले की निंदा करते है कुछ लोग भारत देश में रहकर हमारे भारत के कुछ देशद्रोहीयो के साथ मिलकर गद्दारी कर रहे है और हमारे भारत देश में रहकर ही हमारे पडोसी मुल्क पाकिस्तान के नारे लगते है एवं झण्डे लहराते है ऐसे आतंकवादियों का सपोर्ट करते है जो देश को नुकसान पहुचाना चाहते है और हमारे भारत देश में उनको पनाह दी जाती है ऐसे लोगो को कड़ी से कड़ी सजा देने का कानून भारत सरकार द्वारा लागु किया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में ऐसी कायराना हरकत कोई ना कर पाये पहलगाव में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश सभी सनातनी हिन्दू समाज के द्वारा सरकार का सपोर्ट करते है एवं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान,बांग्लादेश से आये घुस पेटियों एवं वीजा धारको को भी देश से निकालने की मांग करते है एवं ज्ञापन में उपस्थित गण मुकेश जाट जिला महामंत्री , योगेंद्र सेंधव पूर्व सरपंच ,हजारी जाट उपस्थित रहे।योगेंद्र सेंधव पूर्व सरपंच ,महेंद्र जी कोत,संजू बोंदा,महेश गोलीया,मुकेश पिचकिया,विनोद मलीक,अशोक मुंडेल,गोलू बुडीया,संतोष मुंडेल,नानूराम पंचार,भारत सेंगवा, पप्पू सारण,जगदीश खोजा,हजारी ठींगला,भूपेंद्र फौजी,राकेश यादव,गोपाल यादव,गौरव यादव,शुभम यादव,नीरज सेंधव आदि उपस्थित रहे/


