भारत रक्षा मंच व राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के तत्वाधान में नारेबाजी करते हुए किया आतंकवाद का पुतला दहन

आगर मालवा भारत रक्षा मंच व राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के तत्वाधान में शनिवार दोपहर छावनी नाका चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कुंभकार ने इस अवसर पर कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर करारा प्रहार करने का समय आ गया है। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जिस प्रकार से मासूम व भोले भाले हिन्दुओं को उनका धर्म पूछ कर उनकी नृशंस हत्या की इससे पूरा देश आक्रोशित है तथा हम सरकार से यहां मांग करते हैं कि अब इन आतंकवादियों तथा इनका पनाहगार पाकिस्तान का जड़ मूल से सफाया किया जाए इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के जिला अध्यक्ष लवकुश बैरागी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश परमार, भरत यादव, भरत प्रजापत, आयुष तिवारी देवेंद्र सोलंकी, परमेश्वर वर्मा कैलाश सोनी, विपिन चौहान, विजय अग्रवाल, कैलाश गहलोत, गोविंद गुप्ता, शिवनारायण आर्य, मानसिंह राठौर, गोवर्धन लाल मालवीय, करण सिंह, कंवर लाल राठौर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles