भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा समीप्रस्थ ग्राम निपानिया बैजनाथ में 8 सितंबर को एक आगजनी की घटना हो गई थी जिसमें भगीरथ सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष को बचाने आई उनकी बेटी दोनों बुरी तरह झुलस गए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया था

इंदौर में उपचार के दौरान माया की मौत रविवार को हो गई थी वहीं दूसरे दिन सोमवार को भगीरथ सूर्यवंशी की भी मौत हो गई वही पिता और बेटी की एक साथ निकली अंतिम यात्रा जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण जन व समाजजन घटना में पूरे गांव में शोक का माहौल हैं वहीं परिजन की हालत बहुत दुखद हे आगर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण अभितक पता नहीं चला है



