भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए NDPS एक्ट के तहत 3 साल से फरार चल रहे ₹5,000 के इनामी आरोपी आमिर पिता आमीन खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने में बड़ौद पुलिस ने डग पुलिस की मदद ली। आमिर पर आरोप है कि वह अक्टूबर 2022 में बड़ौद क्षेत्र में हुई अवैध मादक पदार्थ तस्करी की घटना में शामिल था और उसके बाद से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था।
आरोपी की गिरफ्तारी की मुख्य बातें:
– आरोपी का नाम: आमिर पिता आमीन खान, निवासी घाटाखेड़ी
– गिरफ्तारी का कारण: NDPS एक्ट के तहत 3 साल से फरार चल रहा था
– इनाम: पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था
– गिरफ्तारी की कार्रवाई: बड़ौद पुलिस ने डग पुलिस की मदद से की


