थाना सतवास में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक।

थाना सतवास में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।

        *भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया*

बैठक में उपस्थित हुवे कन्नौद एसडीओपी आदित्य तिवारी ,सतवास नायब तहसीलदार राजाराम कनोजे, थाना प्रभारी मनोज सिंह एवं नगर के गण्यमान्य व्यक्ति नारायण व्यास मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश मालवीया, सतनाम सिंघ बग्गा, हेमराज गोयल अंकित जायसवाल दामोदर राठौर योगेश जैन अमित जोशी बृजेश राठौर जगदीश राठौर पत्रकार संजय शर्मा आनंद योगी योगेश शर्मा हेमंत यादव नंदकिशोर गुर्जर विजय दरबार नौशाद कादरी दीपिल व्यास आदि लोग मौजूद रहे। एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी ने आगामी त्यौहारों पर गणेश उत्सव समिति का व्हाट्सएफ ग्रुफ बनाकर सभी 16 समिति के अध्यक्ष व वालिंटियर का नाम व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़वाएं ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना हो तो तत्काल इसकी सूचना ग्रुप में डालें एवं पंडाल में सीसीटीवी कैमरे का इंतजाम हो जिससे किसी भी प्रकार कि कोई घटना न हो अगर होती है तो सीसीटीवी कमरे में कैद हो जाए जिससे दोषियों को पहचाना जा सके। प्रत्येक पंडाल में अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य हो एवं रात्रि 11बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग न करें ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और

अस्थाई विद्युत कनेक्शन ले ताकि कि कोई घटना अगर घटती हो तो सहायता प्राप्त हो सके।

गणेश विसर्जन के समय विशेष ध्यान रखा जाए की कोई भी बच्चे को लेकर विसर्जन स्थल नदी तालाब आदि पर ना जाएं जिससे किसी भी प्रकार कि अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

विद्यार्जन जुलूस में काला हिट से आग का खेल न करें। जुलूस में हथियार वगैरा ले जाना सख्त मना है एवं साथ ही लोगों से अपील की गई है की नशा ना करें शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाऐ।

इस के पश्चात डोल ग्यारस (विमान उत्सव)पर चर्चा हुई।विमान उत्सव चल समारोह राम मंदिर बाजार चौक सतवास से लगभग 12,:30 से पारंपरिक मार्ग से ढोल भगवान का विमान का नगर भ्रमण प्रारंभ होता जो 5:30 पर हिंडोला बावड़ी पर पहुंच कर ढोल को जल विहार करा कर । शाम 6:35 मिनट पर आरती के पश्चात पुना जुलूस बाजार चौक सतवास पहुंच जाता है एवं जुलूस का समापन होता है।।

इसके पश्चात ईद मिलाद का जुलुश पर चर्चा हुई जो कि आपने पारंपरिक मार्ग से दिनांक 5/9/25 को निकलेगा निकले गा।

इस प्रकार सभी त्योहार के विषय पर चर्चा होने के पश्चात शांति समिति की बैठक का समापन हुआ।

कन्नौद एसडीओपी आदित्य तिवारी ने नगर के सभी आम जान से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles