राष्ट्रीय कार्यशाला नीमच में आगर के शिवनारायण बगड़ावत का सम्मान

भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा= थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से जुड़े विषयों पर नीमच में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में आगर के रक्तमित्र बैजनाथ ब्लड डोनेशन ग्रुप के शिवनारायण बगड़ावत को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। बगड़ावत को थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद एवं निरंतर सामाजिक योगदान के लिए सराहते हुए मंच पर सम्मानित किया गया।

 

कार्यशाला में बोनमैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं सर्जिकल विशेषज्ञों ने थैलेसीमिया व सिकल सेल से जुड़ी गंभीर जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर 12 राज्यों से आमंत्रित अतिथि एव रक्तमित्र उपस्थित रहे

प्रदेश के करीब 200 बच्चों ओर अभिभावक उपस्थित रहे।

 

 

आयोजन में सीआरपीएफ आईजी अरविंद दत्ता के अध्यक्षता मे हुवा,इस दौरान विष्णु सेन कछावा रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश भूरानी सहित अनेक गणमान्यजन मंचासीन रहे।

 

सम्मान पाकर शिवनारायण बगड़ावत ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक सेवा भावना से कार्य करने की प्रेरणा देगा। आपको बता दे कि जिले मे ज़ब भी शासकीय ओर प्रॉयवेट हॉस्पिटल मे किसी जरूरत मद को रक्त कि आवश्यकता होने पर उन्हें समय पर रक्त उपलब्ध कराने का कार्य भी शिवनारायण करते आए वह सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर, गरीब और निर्धन बच्चों को सामाजिक सेवा संकल्प अभियान, युवा संसद के तहत निशुल्क स्वेटर कपड़े किताबें उपलब्ध करवा कर,निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन का लाभ भी दिलवाते आए हे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles