सतवास वार्ड नंबर 3 में स्थित नाले पर पुलिया निर्माण बना लोगों की परेशानी का कारण।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
नगर सतवास में वार्ड नंबर 3 नाले के ऊपर हुआ पुलिया का निर्माण लेकिन जनता हो रही है परेशान आवा जाही में हो रही है दिक्कत बड़े-बड़े गड्ढे लोगों का कहना है पुलिया तो बनी पर पुलिया के साइड वाली रोड पर बने गड्ढे में दे रहे हैं दिक्कत पुलिया का निर्माण जहां हुआ है वहां रोड तिहरा है वार्ड न 3 एवं 6 को जोड़ता है इस जोड़ पर नालियों का भी निकासी है पुलिया निर्माण के कारण नालिया टूट गई है जिससे कीचड़ और गंदगी फैल रही है इस समय डेंगू का भी खतरा बढ़ रहा है नगर परिषद द्वारा इस गंदे पानी के भराव को रोकने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वार्ड नंबर 3 के पार्षद जगदीश राठौर से बात करने पर उन्होंने बताया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस विषय पर जानकारी दे चुके हैं जल्द ही गढ़ों को भरवा कर नालियों को दुरुस्त कराया जाएगा लेकिन सोचने वाली बात यह है कि बारिश का मौसम चल रहा है लेकिन इस ओर मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है अब देखना यह है कि यह गंदगी बीमारी फैलती है या नगर परिषद नालियों को दुरुस्त कर सड़क को सुचारू से चालू करती है। क्योंकि यह चौराया मुख्य मार्ग पर है यहां से किले के अंदर जाने का मुख्य मार्ग है नवरात्रि प्रारंभ होने वाली हैं लोगों को नवरात्रि में आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।


