सतवास में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति ने निकाली सिंदूर यात्रा।नगर के प्रमुख मार्गों पर किया पथ संचलन ।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
सतवास-सतवास नगर में मंगलवार को दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की सिंदूर यात्रा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सहयोग से निकाली गई।
आदिशक्ति भवानी के पावन दिनों पर आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने सफेद वेशभूषा, भगवा चुन्नी और लाठी के साथ नगर भ्रमण किया। उद्घोषों के साथ निकली यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः जैन मंदिर पहुंची। इस प्रकार यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर वहीं पर सम्पन्न हुई।



