सतवास तहसीलदार के द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर की गई बड़ी कार्यवाही।आ

सतवास तहसीलदार के

द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही। लगभग₹2 लाख कीमत के किश्तियों में उपयोग किए। जाने वाले 4 मोटर इंजनों को किया जप्त।

भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

 सतवास तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिपरास के ग्राम फतेहगढ़ में हो रहे अवैध रेत के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु तहसीलदार सातवा द्वारा निरंतर फतेहगढ़ घाट पर निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान रेत निकालने में उपयोग की जा रही चार किश्तियों को रोका गया लेकिन किश्तिय चालक भाग गए। इस पर किश्तियों में लगे मोटर इंजन को जप्त कर अज्ञात लोगों के नाम से कार्यवाही की गई। तहसीलदार सतवास अरविंद दिवाकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि जिला देश महोदय का सख्त आदेश है कि अवैध रेत के परिवहन पर पूर्ण रूप से विराम लगाया जाए इस हेतु फतेहगढ़ घाट पर सातों दिन 24 घंटे चौकीदारों की नियुक्ति किया जाना तो निश्चित करें जिससे घाटों पर रेत खनन के संबंध में अवैध गतिविधि परिलक्षित होती है तो तत्काल इसकी सूचना दी जाए जिससे अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सके।

इसके संबंध में दिनांक 17.9.2025 को कलेक्टर महोदय देवास के द्वारा आदेश जारी कर सूचित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles