सतवास वार्ड नंबर 3 में स्थित माता मंदिर में हुआ फूल बंगले का आयोजन ।

नगर सतवास वार्ड नंबर 3 में माता मंदिर में फूल बंगले का हुआ आयोजन।

भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

नगर सतवास स्थित वार्ड नंबर 3 में माता मंदिर मैं नव रात्रि उत्सव

 की धूम अष्टमी के पावन दिन पर दुर्गा माता मंदिर में फूल बंग

ले का आयोजन किया गया। साथ हि 51 खिचड़ी का महाप्रसाद का वितरण किया गया। आचार्य गोविंद जी पंडा द्वारा बताया गया कि नवदुर्गा उत्सव लगभग 40 वर्षों से चल रहा है आचार्य जी का कहना है माता जी की मूर्ति का साक्षात्कार होता है और जो भी मनोकामना है यहां पर अर्जी लगाने पर पूर्ण होती है।

मां भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles