ग्राम निमलाय में
वन समिति अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
सतवास। विकासखंड सतवास की डेरी पंचायत के ग्राम निमलाय में रविवार को वन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से श्री लक्ष्मण जी रावत को वन समिति अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई, जिसमें समस्त ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। डिप्टी रेंजर नर्मदा गोस्वामी, बिट गार्ड सतेंद्र दोहरे सहित अन्य स्टाफ की मौजूदगी में चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
ग्रामवासियों ने श्री लक्ष्मण जी रावत को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में वन संरक्षण और ग्राम विकास की दिशा में और अधिक सशक्त कार्य होंगे।


