100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा युवक मंचा हंगामा- -नगर परिषद की लापरवाही फिर आई सामने।

  • 100 फीट ऊँची टंकी पर चढ़ा युवक, मचा हंगामा – नगर परिषद की लापरवाही फिर आई सामने

भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

सतवास। शुक्रवार सुबह नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब जतरा मैदान स्थित करीब 100 फीट ऊँची पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। अचानक हुई इस घटना को देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। करीब एक घंटे तक युवक टंकी पर बैठा रहा, पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत तथा चालाकी से उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

पकड़े गए युवक की पहचान मुकेश पिता उमाशंकर पलासिया उम्र 40 वर्ष निवासी सतवास के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह शराब का आदी है और इस तरह की हरकत पहले भी कर चुका है। लगभग छह माह पूर्व भी यही युवक इसी टंकी पर चढ़ गया था और तब पुलिस ने उसे सकुशल उतारकर परिजनों के हवाले किया था। उस समय उसने पारिवारिक समस्याओं को कारण बताया था। हाल ही में वह एक दूसरी छोटी टंकी पर भी चढ़ गया था, जिस पर गेट लगा हुआ था, लेकिन वह गेट के ऊपर से कूदकर टंकी पर पहुंच गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नगर परिषद समय रहते टंकी पर सुरक्षा गेट मजबूत बनवा देती, तो इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होतीं। नागरिकों ने नगर परिषद की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतनाम सिंह बग्गा ने कहा कि युवक नशे का आदी है और लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है। छोटी टंकी पर पहले भी चढ़ चुका था और अब बड़ी टंकी पर चढ़ गया है। जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के लिए गेट लगवाए जाएंगे।

इधर पुलिस ने युवक को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल

को

भेज दिया गया। शुक्रवार सुबह 11 बजे हुई इस घटना में एक घंटे तक चला हंगामा नगरवासियों की चर्चा का विषय बना रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles