
शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा अश्लील चित्र बनाए जाने पर विद्यालय प्राचार्य ने थाना प्रभारी को दिया आवेदन
भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या के समीप ग्राम पंचायत लिम्बोदा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आए दिन बार बार अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा शाला परिसर की दिवारों पर, फर्स पर, ओटले पर, अश्लील चित्र बना देते है ,प्रधानाध्यापक रवि खनगोड़े का कहना है कि जिस संबंध में हमारे द्वारा उन्हें साफ करवाया जाता है लेकिन 04 दिसम्बर को जब हम विद्यालय गए तो उसी प्रकार अश्लील चित्र शाला की दिवाल पर फर्स पर एवं ओटले पर बना दिए गए, जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं पर गलत असर हो सकता है एवं शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आती है, चुकी शाला में बालक बालिका अध्ययन करने आते है साथ ही महिला शिक्षिका भी शाला में आती हैं, उक्त व्यक्ति को खोज कर कठोरतम कार्यवाही की जावे जिससे इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा थाना प्रभारी थाना हाटपीपल्या एवं संकुल प्रभारी संकुल हाटपीपल्या एवं ग्राम पंचायत सरपंच को लिखित में आवेदन दिया जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार का कृत्य करता है ओर कोई सक्षम अधिकारी का दौरा या भ्रमण पड़ता है तो विद्यालय के कर्मचारी दोषी नहीं रहेंगे, एवं थाना प्रभारी से निवेदन है कि उक्त संबंध में दोषी को खोज कर कार्यवाही की जावे।


